एयर इंडिया पर यात्री ने लगाया बड़ा आरोप: एयरपॉड्स स्टाफ ने किए गायब!

Air India: नई दिल्ली। एयर इंडिया के एक यात्री ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है कि उनका महंगा गैजेट एयरपॉड्स एयरलाइन स्टाफ ने गायब कर दिया। यात्री का कहना है कि स्टाफ ने डिवाइस को ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ में दर्ज करने के बजाय उसे अपने पास रख लिया।

यात्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने अपने एयरपॉड्स को लाइव लोकेशन से ट्रैक भी किया था, जिससे साफ पता चल रहा था कि डिवाइस एयरलाइन की कस्टडी में ही था। इसके बावजूद, एयर इंडिया की ओर से उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया।

हैरानी की बात यह है कि एयर इंडिया ने मामले की जिम्मेदारी लेने के बजाय यात्री पर ही गलती मढ़ दी। यात्री का कहना है कि जब उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई, तो एयरलाइन ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि “आपने ही ध्यान नहीं रखा।

हालांकि, इस आरोप के बाद एयर इंडिया ने मामले को हाथों हाथ लिया और पैसेंजर को रिप्लाई करते हुए कहा कि हम आपकी बात सुन रहे हैं। कृपया अपनी बुकिंग की जानकारी हमें डीएम के ज़रिए बताएँ और हम इस पर गौर करेंगे।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर यात्री का सामान सुरक्षित नहीं है तो एयरलाइन पर भरोसा कैसे किया जाए।