Sameer Modi नई दिल्ली। एक चौंकाने वाली कार्रवाई के तहत, दिल्ली पुलिस ने भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के भाई समीर मोदी को गिरफ्तार किया है। समीर पर एक महिला कर्मचारी ने दुष्कर्म और अपहरण का गंभीर आरोप लगाया था।
पुलिस ने गुरुवार शाम को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से समीर को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह शहर से बाहर जाने की फिराक में थे। जांच में पता चला है कि महिला, जो पहले समीर की कंपनी में काम कर चुकी है, ने 10 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने बताया कि यह घटना पहले की है लेकिन अब उसने सामने आने का फैसला लिया है। उसके बयान के आधार पर समीर मोदी के खिलाफ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस की पूछताछ जारी है और समीर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि समीर मोदी मोदीकेयर नामक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इससे पहले भी वह