शादी के बंधन में बंधे अनंत-राधिका

अनंत-राधिका
अनंत-राधिका

अनंत-राधिका का आज आशीर्वाद समारोह, पीएम मोदी के जाने की संभावना

मुम्बई। अनंत-राधिका की शाही शादी शुक्रवार रात मुंबई के बीकेसी इलाके में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई। इस समारोह में बॉलीवुड अभिनेताओं, राजनीतिक हस्तियों सहित कई विदेशी मेहमानों ने भाग लिया। समारोह शाम पांच बजे शुरू हुआ। समारोह शुरू होते ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शादी के हॉल में पहुंचे। शनिवार को आशीर्वाद समारोह रखा गया है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में शिरकत करेंगे।

अनंत-राधिका
अनंत-राधिका

अनंत-राधिका की शादी का मुख्य समारोह शुरू होने से पहले एक भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, जान्हवी कपूर, शिखर पहाड़िया, अनन्या पांडे, वीर पहाड़िया, मानुषी, खुशी कपूर, वरुण धवन, सलमान खान, शाहरुख खान, रितेश-जिनिलिया, माधुरी दीक्षित सभी ने शानदार डांस किया

अनंत-राधिका

ससुर मुकेश अंबानी का हाथ पकड़ मंडप में आईं राधिका

अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अपने ससुर मुकेश अंबानी का हाथ पकड़ कर शादी के मंडप में दाखिल हुईं। मुकेश और नीता अंबानी राधिका को अपनी बेटी की तरह मानते हैं। इसलिए दोनों ने शादी के मंडप में बहू का स्वागत किया। फिर मुख्य विवाह समारोह शुरू हुआ।

अनंत-राधिका

एंटालिया पहुचने पर अनंत-राधिका का फूलों से स्वागत

शादी में राधिका की ग्रैंड एंट्री ने सभी का ध्यान खींचा। सात फेरे और वरमाला जैसी सभी रस्में पूरी करने के बाद अनंत और राधिका सात जन्मों के साथी बनकर एक-दूजे के हो गए। शादी समारोह पूरी रात चला। सुबह अंबानी हाउस एंटालिया पहुंचने पर राधिका का फूल बरसाकर स्वागत किया गया। अब शादी के बाद की तमाम रसमें अंबानी के घर एंटालिया में ही होंगे। गौरतलब है कि शादी में दे-विदेश के दो हजार से ज्यादा मेहमानों ने शिरकत की। शादी में आने वाले मेहमानों में पूरा बॉलीवुड तो शामिल था ही। इसके अलावा ब्रिटेश के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर, रेसलर जॉन सिना, सुपर मॉडल किम कार्डिशियान, तमाम बडी मल्टीनेशनल कंपनियों के सीईओ और राजनीतिक लोगों ने बड़ी संख्या में शादी में शिरकत की।

यह भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को मिलेंगी दिल्ली जैसी प्रशासनिक शक्तियां