राजस्थान के पत्रकार दल का गुवाहाटी पहुँचने पर बीकानेर नागरिक मंच ने किया स्वागत सत्कार

'बीकानेर नागरिक मंच'
'बीकानेर नागरिक मंच'

गुवाहाटी। असम में बसे राजस्थानी (विशेषकर बीकानेरी) समाज द्वारा स्थापित सामाजिक एवं सांस्कतिक संस्था ‘बीकानेर नागरिक मंच’ गुवाहाटी के अध्यक्ष बादूलाल नवलखा एवं सचिव रजत स्वामी ने संस्था की ओर से राजस्थान के पत्रकार दल  का गुवाहाटी पहुँचने पर स्वागत सत्कार किया।  माणक पत्रिका व दैनिक जलतेदीप के प्रबंध संपादक दीपक मेहता ने सभी पत्रकार साथियों की तरफ से उनका आभार जताया।

दीपक मेहता
दीपक मेहता

मंच के अध्यक्ष बादूलाल नवलखा एवं सचिव रजत स्वामी ने इस मौके बताया कि यह मंच समाजसेवा, शिक्षा सहयोंग और सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण के लिए निरंतर कार्यरत है। मंच नेत्रदान जागरूकता, रक्तदान, परोपकारी सहायता,  मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस आदि विशेष कार्यक्रम असम में आयोजित कर राजस्थान की विरासत को यहां जीवित रखता है।

'बीकानेर नागरिक मंच'
‘बीकानेर नागरिक मंच’

ज्ञात रहे कि राजस्थान के पत्रकारों का एक दल मिज़ोरम में रेलवे की नवीन बैराबी-सैरांग रेल लाइन का दौरा करने आइजोल गई थी। दल मिज़ोरम कवरेज के बाद गुवाहाटी में कामाख्या माता मंदिर दर्शन कर जयपुर लौट आएगा।