तेजस्वी यादव ने नवादा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को संबोधित किया, कहा – लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

नवादा (बिहार): बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने आज नवादा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं का जोश और जुनून देखकर आज़ादी की लड़ाई का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह उस समय पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ खड़ा हुआ, लड़ा और जीता, उसी तरह आज उनके कार्यकर्ताओं का जज़्बा लोकतंत्र, संविधान और वोट के अधिकार को बचाने की लड़ाई की याद दिला रहा है।

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह अंग्रेजों को देश छोड़कर भागना पड़ा था, उसी तरह इन ‘वोट चोरों’ को भी वोटर को उनका अधिकार लौटाना ही होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने वोट के अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी अपने संबोधन की बातें साझा करते हुए लिखा कि कार्यकर्ताओं का जुनून, जज़्बा, जिद्द और जोश देखकर उन्हें आज़ादी की लड़ाई का दृश्य दिख रहा है। उन्होंने इस लड़ाई को लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई बताया।

बता दें कि तेजस्वी यादव ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के माध्यम से लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक कर रहे हैं और कथित धांधली के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उनकी इस यात्रा को कार्यकर्ताओं और समर्थकों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

यह भी पढ़े : ‘गिव अप अभियान’ की ऐतिहासिक सफलता: 27 लाख सक्षम लाभार्थियों ने स्वेच्छा से छोड़ी खाद्य सब्सिडी, गरीबों को मिल रहा लाभ