PM Modi Congratulates Beneficiaries: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत केंद्र सरकार द्वारा 25 लाख अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन जारी करने की मंजूरी पर लाभार्थियों को बधाई दी है।
नवरात्रि के शुभ अवसर पर उज्ज्वला परिवार से जुड़ने वाली हमारी सभी माताओं-बहनों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं! हमारे इस कदम से ना सिर्फ इस पावन पर्व पर उन्हें नई खुशी मिलेगी, बल्कि नारी सशक्तिकरण के हमारे संकल्पों को भी और मजबूती मिलने वाली है। https://t.co/jYWve2SbrU
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि इस निर्णय से करोड़ों माताओं-बहनों को धुएं से मुक्ति मिलेगी और उनके जीवन में सहूलियत बढ़ेगी। उन्होंने उज्ज्वला योजना को महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण से जुड़ी ऐतिहासिक पहल बताया।
सरकार का कहना है कि इन अतिरिक्त कनेक्शनों से गरीब परिवारों तक स्वच्छ ईंधन की पहुंच और आसान होगी। उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी और अब तक करोड़ों परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं।