ईवा वीमेन हॉस्पिटल, चिकित्सा अनुसंधान में डॉ. दीपक लिम्बाचिया को महत्वपूर्ण उपलब्धि

डॉ. दीपक लिम्बाचिया
डॉ. दीपक लिम्बाचियाडॉ. दीपक लिम्बाचिया

अहमदाबाद: प्रसिद्ध लैप्रोस्कोपिक ऑन्को-गायनेक सर्जन तथा ईवा वीमेन हॉस्पिटल, अहमदाबाद के संस्थापक डॉ. दीपक लिम्बाचिया ने मेडिकल रीसर्च में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उनके 2 नए रीसर्च पेपर प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जर्नल्स में प्रकाशित हुए हैं। ये शोध एंडोमेट्रियल कैंसर और बाउल एंडोमेट्रियोसिस जैसे स्त्रीरोग कैंसर संबंधी मामलों के एडवान्स सर्जरी टेक्निक्स पर केंद्रित हैं।

ईवा वीमेन हॉस्पिटल दो दशकों से महिलाओं के जटिल रोगों के वर्ल्ड क्लास इलाज को समर्पित अग्रणी संस्थान है, जो एंडोमेट्रियोसिस के इलाज में अपनी विशेष पहचान रखता है। हाल ही में जटिल लेप्रोस्कोपिक तथा ओन्कोलोजिकल सर्जरी के अत्याधुनिक इलाज के लिए ईवा वीमेन हॉस्पिटल अहमदाबादशहर के सोला सायन्स सिटी विस्तारमेंनया अस्पताल शुरू किया गया है।

डॉ. दीपक लिम्बाचिया
डॉ. दीपक लिम्बाचिया

एंडोमेट्रियोसिस मुख्यतः महिलाओं में पेल्विक पेइन है, जो मासिक धर्म से जुड़ा होता है। इसमें महिलाओं को सामान्य से कहीं अधिक दर्दनाक पीरियड्स आते हैं । इसके अलावा यौन संबंध के दौरान दर्द, शौच या पेशाब में तकलीफ, अत्यधिक रक्तस्राव, पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग, पेट फूलना, थकान, मतली, अवसाद, चिंता और बांझपन जैसी समस्याएं भी पाई जाती हैं।ईवा वीमेन हॉस्पिटल में मिनिमली इनवेसिव तकनीकों द्वारा मरीजों का सुरक्षित इलाज करने तथा जल्दी रीकवरी को प्राथमिकता देने के साथ सेवाओं को अधिक से अधिक आधुनिक व प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ईवा वीमेन हॉस्पिटल में जर्मनी की Karl Storz कंपनी का सबसे आधुनिक इंटीग्रेटेड ऑपरेशन थिएटर सिस्टम है, जो गुजरात में अपनी तरह का पहला है। संक्रमण नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक प्लाज्मा स्टरलाइजेशन सिस्टम का उपयोग किया जाता है। अहमदाबादका यह होस्पिटल एकमात्र सिंगल सुपर स्पेशियालिटी सेन्टर है जहां डोक्टर्स तथा स्टाफ सभी मरीजों के इलाज के लिए एक साथ मिलकर एक मिशन के रूप में काम करते हैं।

यह भी पढ़े :शाओमी इंडिया ने रेडमी 15 5जी लॉन्च किया