अब हर दिन होगी बचत! राष्ट्र के नाम सम्बोधन में पीएम मोदी ने GST बदलाव को बताया उत्सव की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Image Source: Via @narendramodi

PM Modi: नई दिल्ली। देश में टैक्स सिस्टम को और सरल और लाभकारी बनाने की दिशा में 22 सितंबर से ऐतिहासिक बदलाव होने जा रहा है। जीएसटी के मौजूदा 12% और 28% टैक्स स्लैब को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब – 5% और 18% रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए इसे “GST बचत उत्सव” की शुरुआत बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये बदलाव नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगे, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा मोड़ साबित होगा।

उन्होंने बताया कि अब 99% जरूरी वस्तुएं सिर्फ 5% टैक्स के तहत आएंगी, जिससे ये पहले से सस्ती हो जाएंगी। खाने-पीने की चीजों, दवाओं और रोजाना के सामान पर या तो कोई टैक्स नहीं लगेगा या सिर्फ 5% देना होगा। पीएम मोदी ने इस रिफॉर्म को गरीब, मिडिल क्लास, किसान, महिलाएं और युवा सभी के लिए फायदेमंद बताया।

उन्होंने कहा कि त्योहारों से पहले ये फैसला हर परिवार की जेब पर सीधा असर डालेगा और बाजार में मांग को भी बढ़ावा देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस “नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म” से कारोबार करना आसान होगा और देश-विदेश से निवेश आकर्षित होंगे। इसके साथ ही राज्यों को भी विकास की दौड़ में बराबरी का मौका मिलेगा।

उन्होंने याद दिलाया कि 2017 में जब GST आया था, तब देश में टैक्स का पुराना जाल खत्म हुआ था। अब ये नया कदम भारत की विकास यात्रा को नई रफ्तार देगा।