इंदौर ट्रक हादसा: CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन, 8 अफसर सस्पेंड

इंदौर ट्रक हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए DCP ट्रैफिक को हटाकर भोपाल अटैच कर दिया गया है, जबकि कई पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए।

इंदौर ट्रक हादसा
Image source: Via akm-img-a-in.tosshub.com
  • इंदौर ट्रक हादसे पर CM मोहन यादव का बड़ा फैसला
  • DCP ट्रैफिक हटाए गए, ACP और कई पुलिसकर्मी सस्पेंड
  • मृतकों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख की मदद

Indore Truck Accident: इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर हुए खौफनाक ट्रक हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए CM यादव ने पुलिस उपायुक्त (यातायात) अरविंद तिवारी को हटाकर भोपाल अटैच कर दिया। वहीं, एसीपी सुरेश सिंह, एएसआई प्रेम सिंह, सूबेदार चन्द्रेश मरावी और इंस्पेक्टर दीपक यादव को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा दो कर्मियों को बेहतर काम के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

यह हादसा 15 सितंबर को हुआ, जब एक ट्रक बेकाबू होकर भीड़ और वाहनों पर चढ़ गया। हादसे में 3 लोगों की जान चली गई और ट्रक में आग भी लग गई। मौके पर बचाव दल और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।