झारखंड के दिग्गज नेता शिबू सोरेन जी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया गहरा शोक

शिबू सोरेन जी
शिबू सोरेन जी

रांची। झारखंड के राजनीतिक क्षितिज के एक चमकते सितारे और जन-जन के प्रिय नेता, शिबू सोरेन जी का निधन हो गया है, जिससे पूरे राज्य और देश में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शिबू सोरेन जी को एक ज़मीनी नेता के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण भाव से सार्वजनिक जीवन में नई ऊंचाइयों को छुआ। उन्होंने अपना पूरा जीवन आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित कर दिया था। उनका संघर्ष और उनकी सेवा भावना हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुखद घड़ी में शिबू सोरेन जी के परिवार और उनके अनगिनत प्रशंसकों के साथ गहरी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से भी बात की और उनके प्रति संवेदना जताई।

यह भी पढ़े :सावन के अंतिम सोमवार को CM ने राज राजेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना