लेह में बवाल: BJP दफ्तर फूंका, सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल से भड़का आंदोलन

लेह में बवाल: BJP दफ्तर फूंका, सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल से भड़का आंदोलन
Image Source : Via
  • सोनम वांगचुक 15 दिन से भूख हड़ताल पर, लद्दाख को राज्य दर्जा देने की मांग
  • लेह में हिंसक झड़प, प्रदर्शनकारियों ने BJP दफ्तर और वाहनों में लगाई आग
  • चार बड़ी मांगें, जिनमें छठी अनुसूची में शामिल करना और दो लोकसभा सीटें भी

Leh Erupts: Protest Turns Violent  : लेह। लद्दाख में आंदोलन बुधवार को अचानक हिंसक हो गया। सोनम वांगचुक की अगुवाई में चल रहे आंदोलन के समर्थन में हजारों छात्र सड़कों पर उतर आए। पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्षों में टकराव हो गया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।

लेह में बवाल: BJP दफ्तर फूंका, सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल से भड़का आंदोलन
Image Source : Via The end

इस बीच प्रदर्शनकारियों ने लेह स्थित बीजेपी कार्यालय और सीआरपीएफ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। कई अन्य वाहनों और सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात करनी पड़ीं।

पर्यावरणविद सोनम वांगचुक बीते 15 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वे लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। उनके समर्थन में लद्दाख की एपेक्स बॉडी और बड़ी संख्या में छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : फर्जी यूएन नंबर प्लेट के साथ फरार निकला यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती

आज लद्दाख बंद के दौरान रैली भी निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

⚖️ चार प्रमुख मांगें

1️⃣ लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए।
2️⃣ लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किया जाए।
3️⃣ लद्दाख को दो लोकसभा सीटें दी जाएं।
4️⃣ लद्दाख की जनजातियों को आदिवासी का दर्जा मिले।