धार से मोदी का संदेश: पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास, स्वदेशी का मंत्र और नारी शक्ति पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान और सुमन सखी चैटबॉट भी लॉन्च किया। मोदी ने नागरिकों को स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया और कहा कि नारी शक्ति, किसान, युवा और गरीब ही विकसित भारत की असली ताकत हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Image Source Via @narendramodi

पीएम मित्र पार्क का धार में शिलान्यास
मोदी का स्वदेशी अपनाने का मंत्र
महिलाओं के लिए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत

धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान का शुभारंभ और सुमन सखी चैटबाट का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को स्वदेशी अपनाने का मंत्र दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप जो भी खरीदें, वह देश में ही बना होना चाहिए। उसमें पसीना किसी देशवासी का होना चाहिए। आप भी देश के लिए मेरी मदद कीजिए। महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आजादी का आंदोलन बनाया था। हमें इसे विकसित भारत के लिए जरूरी बनाना है। हम दिवाली की मूर्तियां, सजावट का सामान, टीवी-फ्रिज खरीदते समय देखें कि ये देश में बना है कि नहीं।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों के बीच से निकले और उनका अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे। उन्होंने भारत माता की जय और नर्मदा मैया की जय के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मैं ज्ञान की देवी, धार भोजशाला की देवी के चरणों में प्रणाम करता हूं। आज विश्वकर्मा जयंती