पुणे में भीषण सड़क हादसा: पिकअप पलटने से 7 श्रद्धालुओं की मौत

भीषण सड़क हादसा
भीषण सड़क हादसा

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के खेड़ तालुका में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुंडेश्वर दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन पलट गई, जिससे यह हादसा हुआ। इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

भीषण सड़क हादसा
भीषण सड़क हादसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी।

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से ₹4 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज का भी आश्वासन दिया। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने भी इस घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

यह भी पढ़े : साधुमार्गी जैन परम्परा का पर्युषण पर्व 20 से 27 अगस्त तक मनाया जाएगा