राहुल गांधी ने समझाया ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मतलब !

Rahul Gandhi explained the meaning of 'if one is safe'!
Rahul Gandhi explained the meaning of 'if one is safe'!

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार का आज आखिरी दिन है. महा विकास अघाड़ी (MVA) से लेकर महायुति तक के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर वार किया और उसके ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का मतलब समझाया। इस दौरान राहुल ने तिजोरी (बॉक्स) से ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर निकाला।

इसके अलावा राहुल ने उस बॉक्स से गौतम अडाणी और पीएम मोदी की भी फोटो निकाली और उसे एकसाथ दिखाई. कांग्रेस नेता ने धारावी की भी तस्वीर दिखाई. इस दौरान राहुल ने कहा कि पीएम मोदी का स्लोगन है: एक हैं तो सेफ हैं. सवाल है- एक कौन हैं, सेफ कौन हैं और सेफ किसका है? इसका जवाब है- एक नरेंद्र मोदी, अडानी, अमित शाह हैं और सेफ अडानी हैं. वहीं, इसमें नुकसान महाराष्ट्र की जनता का है, धारावी की जनता का है.धारावी का भविष्य सेफ नहीं है. एक के लिए धारावी को खत्म किया जा रहा है. धारावी की जनीन छीनी जा रही है.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र का चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है और 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए। अनुमान है कि 1 लाख करोड़ रुपये 1 अरबपति को दिए जाएंगे।