मिजोरम को मिली रेलवे कनेक्टिविटी की सौगात, पीएम मोदी ने किया बैराबी-सैरांग लाइन का उद्घाटन

आइजोल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से 2 दिन के नॉथईस्ट दौरे पर हैं। पीएम सुबह 9.10 बजे मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर उतरे। लेकिन खराब मौसम के कारण राजधानी आइजोल नहीं जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट से ही 8,070 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिज़ोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। इस रेल लाइन के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आइजोल से दिल्ली (राजधानी एक्सप्रेस), कोलकाता (मिजोरम एक्सप्रेस) और गुवाहाटी (आइजोल इंटरसिटी) के लिए तीन नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी भी दिखाई।

इससे मिजोरम के लोगों को देश के प्रमुख शहरों तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे । इस परियोजना का महत्व सिर्फ परिवहन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके व्यापक आर्थिक और सामाजिक प्रभाव भी हैं। मिजोरम के किसान और व्यवसायी अब अपने उत्पादों को देश भर के बाजारों में आसानी से पहुंचा सकेंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। आइजोल से सिलचर की दूरी अब रेल से सिर्फ 3 घंटे में पूरी होगी, जो पहले सड़क मार्ग से 7 घंटे लगते थे । प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह रेल लाइन मिजोरम के लोगों के जीवन में एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण परियोजना को पूरा करने वाले इंजीनियरों और श्रमिकों की कड़ी मेहनत की सराहना की। यह परियोजना पूर्वोत्तर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास और कनेक्टिविटी में सुधार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है ।