मोदी 25 को खोलेंगे यूपी ट्रेड शो, हेलीकॉप्टर लैंडिंग से लेकर खाने तक बनी चर्चा

पीएम मोदी
Image source: Via Google image
  • गौतमबुद्ध नगर के एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सुरक्षा इंतज़ामों के बीच हेलीकॉप्टर लैंडिंग की मॉक ड्रिल हुई। लाखों लोगों की भीड़ और 2500 प्रदर्शकों के बीच उत्तर प्रदेश की खानपान संस्कृति भी केंद्र में रहेगी।
  • मोदी उद्घाटन: पीएम 25 सितंबर को करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ
  • सुरक्षा मॉक ड्रिल: एसपीजी और एयरफोर्स ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग कराई, कड़े इंतज़ाम
  • खानपान का स्वाद: 25 से अधिक फूड स्टॉल्स पर यूपी की खास व्यंजनों की झलक

PM Modi नई दिल्ली । गौतमबुद्ध नगर का एक्सपो मार्ट इस बार देश-विदेश के आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) का उद्घाटन करेंगे। आयोजन 29 सितंबर तक चलेगा, जिसमें 2500 से ज्यादा प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं और लाखों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।

प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा इंतज़ामों का स्तर बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को एसपीजी और एयरफोर्स ने मिलकर हेलीकॉप्टर लैंडिंग की मॉक ड्रिल की। पूरा एक्सपो परिसर सुरक्षा घेरे में है और पुलिस, प्रशासन और एसपीजी अधिकारी लगातार बैठकों के जरिए सुरक्षा को अभेद्य बनाने में जुटे हैं।

जयपुर की सड़कें बनीं हादसों का न्यौता! बारिश के बाद भी नहीं सुधरी हालत

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र ने जानकारी दी कि करीब 5 हजार पुलिसकर्मी और अधिकारी सुरक्षा ड्यूटी पर लगाए गए हैं। सड़क और हवाई मार्ग दोनों पर पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री किस मार्ग से आएंगे, यह अंतिम समय पर तय होगा।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी न केवल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, बल्कि कुछ स्टॉल का भ्रमण कर लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस बार शो में रूस पार्टनर कंट्री है। पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू कर दिया है।

शो की सबसे बड़ी खासियत है ‘स्वाद उत्तर प्रदेश थीम’। गेट नंबर 3 से लेकर हॉल नंबर 7 तक 25 आकर्षक फूड स्टॉल्स लगाए गए हैं। यहां आगंतुकों को मुरादाबादी दाल, बनारसी पान, मथुरा का पेड़ा, पंछी पेठा, जैन शिकंजी और खुर्जा की खुरचन जैसे लजीज व्यंजनों का स्वाद मिलेगा। यह मंच न सिर्फ आगंतुकों के स्वाद को खास बनाएगा, बल्कि एमएसएमई उद्यमियों और स्थानीय फूड ब्रांड्स को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने का अवसर देगा।