- मां गंगा को 75 मीटर चुनरी चढ़ाकर पीएम मोदी की दीर्घायु की प्रार्थना
- 75 किलो लड्डू का भोग और 75 लीटर दूध से गंगा का दुग्धाभिषेक
- सेंड आर्ट और स्वच्छता अभियान से दी गई प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं
PM Modi 75th Birthday: वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर वाराणसी में भव्य उत्सव देखने को मिला। नमामि गंगे की ओर से मां गंगा को 75 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की गई और पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर उनकी लंबी उम्र की कामना की गई।
सुबह दशाश्वमेध घाट पर 75 बटुकों ने शंखनाद और डमरू की गूंज के बीच 75 लीटर दूध से मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। इस मौके पर विधायक नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहे। वहीं, मां अन्नपूर्णा मंदिर में 108 बटुकों ने विशेष हवन के बाद 75 किलो लड्डू का भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया। मंदिर परिसर को इस अवसर पर खास तौर से सजाया गया।
हरहुआ स्थित 51 फीट ऊंचे हनुमान प्रतिमा के सामने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित 75 महिलाओं ने मिठाई खिलाकर और छप्पन भोग अर्पित कर पीएम का जन्मदिन मनाया। इसी बीच बनारस के सेंड आर्टिस्ट रूपेश ने रेत पर पीएम मोदी का चित्र बनाकर लोगों का ध्यान खींचा।
योगी सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवल ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है कि पीएम का जन्मदिन उत्सव काशी में लगातार 15 दिनों तक मनाया जाएगा।