मोदी का बड़ा वार: कांग्रेस-आरजेडी को देश नहीं, सिर्फ परिवार से लगाव

पूर्णिया की सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों के लिए जनता और देश से ज्यादा अहमियत उनका परिवार रखता है।

मोदी
Image Sourve Via @narendramodi
  • पीएम मोदी का कांग्रेस और आरजेडी पर परिवारवाद पर हमला
  • “देश से ज्यादा परिवार की चिंता इन पार्टियों को” – मोदी
  • पूर्णिया की रैली से मोदी ने दिया राजनीतिक संदेश
  • पूर्णिया।  पूर्णिया की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के नेताओं की सबसे बड़ी चिंता देश या जनता नहीं, बल्कि अपने परिवार का हित होता है।
  • मोदी ने आगे कहा कि “जो दल अपने परिवार को ही देश समझ बैठे हैं, वे जनता की सेवा क्या करेंगे? इनके लिए राजनीति सिर्फ सत्ता और वंश को बचाने का माध्यम है। प्रधानमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि देश को ऐसे परिवारवाद की राजनीति से मुक्त करना जरूरी है, तभी असली विकास संभव है।

     यह भी पढ़ें: भारत की धमाकेदार जीत से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं – NRR ने तोड़ी टीम इंडिया की खुशी

मोदी ने दावा किया कि केंद्र सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखकर योजनाएं चला रही है, जबकि विपक्ष केवल अपने कुनबे को बचाने में जुटा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जाति और परिवारवाद की राजनीति को नकार चुकी है और विकास की राह चुन चुकी है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज देश की राजनीति “परिवारवाद बनाम विकास” की लड़ाई में बदल चुकी है और जनता देख रही है कि किसे भारत की प्रगति की चिंता है और किसे सिर्फ अपने घराने की।