- पीएम मोदी का कांग्रेस और आरजेडी पर परिवारवाद पर हमला
- “देश से ज्यादा परिवार की चिंता इन पार्टियों को” – मोदी
- पूर्णिया की रैली से मोदी ने दिया राजनीतिक संदेश
- पूर्णिया। पूर्णिया की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के नेताओं की सबसे बड़ी चिंता देश या जनता नहीं, बल्कि अपने परिवार का हित होता है।
-
RJD के दौर में बिहार की हमारी माताएं-बहनें और बेटियां हत्या, बलात्कार और फिरौती जैसे अपराधों की भुक्तभोगी रही थीं। आज डबल इंजन सरकार में वे लखपति दीदी, ड्रोन दीदी और जीविका दीदी बनकर सशक्त हो रही हैं। pic.twitter.com/v0OJggoGOf
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2025
मोदी ने आगे कहा कि “जो दल अपने परिवार को ही देश समझ बैठे हैं, वे जनता की सेवा क्या करेंगे? इनके लिए राजनीति सिर्फ सत्ता और वंश को बचाने का माध्यम है। प्रधानमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि देश को ऐसे परिवारवाद की राजनीति से मुक्त करना जरूरी है, तभी असली विकास संभव है।
यह भी पढ़ें: भारत की धमाकेदार जीत से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं – NRR ने तोड़ी टीम इंडिया की खुशी
मोदी ने दावा किया कि केंद्र सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखकर योजनाएं चला रही है, जबकि विपक्ष केवल अपने कुनबे को बचाने में जुटा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जाति और परिवारवाद की राजनीति को नकार चुकी है और विकास की राह चुन चुकी है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज देश की राजनीति “परिवारवाद बनाम विकास” की लड़ाई में बदल चुकी है और जनता देख रही है कि किसे भारत की प्रगति की चिंता है और किसे सिर्फ अपने घराने की।