JP Nadda: नई दिल्ली। दिल्ली की अमर कॉलोनी में आयोजित ‘जीएसटी बचत उत्सव’ अभियान के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने दुकानदारों से सीधे संवाद किया।
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आज नई दिल्ली के लाजपत नगर स्थित अमर कॉलोनी बाजार में ‘#GSTBachatUtsav‘ के अंतर्गत व्यापारियों और दुकानदारों से मुलाकात कर #NextGenGST Reforms को लेकर चर्चा की और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान मोदी जी के आह्वान पर स्वदेशी सामानों, जिसमें भारत के… pic.twitter.com/woCbaUXobn
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 22, 2025
इस बातचीत में व्यापारियों ने अपने अनुभव साझा किए और सरकार की नीतियों पर चर्चा की। नड्डा ने लोगों को आश्वस्त किया कि छोटे व्यापारियों की सुविधा और आम जनता की बचत को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: एसी डिशवॉशर के दाम घटे, जानिए अलग अलग कंपनियों के एसी की कीमतें
जेपी नड्डा ने आश्वासन दिया कि सरकार आम लोगों की जेब पर बोझ कम करने और छोटे व्यापारियों को राहत देने के लिए लगातार प्रयास करती रहेगी। उन्होंने कहा कि ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का उद्देश्य यही है कि जनता को कर प्रणाली के फायदे और बचत का सीधा अनुभव कराया जा सके।