जीएसटी बचत उत्सव: नड्डा की दुकानदारों से किया सीधा संवाद

जेपी नड्डा
Image source: Via @JPNadda

JP Nadda: नई दिल्ली। दिल्ली की अमर कॉलोनी में आयोजित ‘जीएसटी बचत उत्सव’ अभियान के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने दुकानदारों से सीधे संवाद किया।

इस बातचीत में व्यापारियों ने अपने अनुभव साझा किए और सरकार की नीतियों पर चर्चा की। नड्डा ने लोगों को आश्वस्त किया कि छोटे व्यापारियों की सुविधा और आम जनता की बचत को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: एसी डिशवॉशर के दाम घटे, जानिए अलग अलग कंपनियों के एसी की कीमतें

जेपी नड्डा ने आश्वासन दिया कि सरकार आम लोगों की जेब पर बोझ कम करने और छोटे व्यापारियों को राहत देने के लिए लगातार प्रयास करती रहेगी। उन्होंने कहा कि ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का उद्देश्य यही है कि जनता को कर प्रणाली के फायदे और बचत का सीधा अनुभव कराया जा सके।