नई दिल्ली। पूसा स्थित भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम में आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025 की शुरुआत हुई है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस महत्वपूर्ण सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं।इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य रबी सीजन 2025-26 के लिए उत्पादन रणनीति और कार्ययोजना तैयार करना है। सम्मेलन में नई तकनीक, बीजों की उपलब्धता, उर्वरक प्रबंधन, मौसम पूर्वानुमान और टिकाऊ खेती जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हो रही है। देश भर से कृषि विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, नीति-निर्धारक और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं ।
सम्मेलन के पहले दिन केंद्र और राज्य स्तर के पदाधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। कल यानी 16 सितंबर को सभी राज्यों के कृषि मंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री विस्तृत चर्चा करेंगे, जिससे रबी अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए ठोस रणनीति बनेगी ।कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि और टिकाऊ कृषि प्रणाली को बढ़ावा देना है। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों के साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया ।सम्मेलन में विभिन्न राज्यों की सफलताओं और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया जा रहा है, जिससे अन्य राज्यों को भी लाभ मिल सके। नई तकनीकों को अपनाकर और संसाधनों का बेहतर उपयोग करके कृषि उत्पादन बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।