नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल में हाल ही में भड़की हिंसा और अशांति को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “देश को बचाना होगा, तभी समाज और संस्कृति सुरक्षित रह पाएगी।”
शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की स्थिरता और शांति के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर समाज में वैचारिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण नहीं होगा, तो लोकतंत्र भी कमजोर पड़ सकता है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने युवाओं से भी अपील की कि वे सकारात्मक सोच अपनाएं और समाज में अशांति फैलाने वाली ताकतों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक धरोहर एक है और दोनों देशों की शांति और एकता एक-दूसरे से जुड़ी हुई है।
यह भी पढ़े: दिग्गज अभिनेता ब्रह्मानंदम ने आत्मकथा में साझा किया जीवन दर्शन