नई दिल्ली – 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हुई एयर इंडिया फ्लाइट AI171 को लेकर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट शनिवार को जारी की। रिपोर्ट के अनुसार, टेकऑफ के तुरंत बाद विमान के दोनों इंजन एक सेकंड के अंतराल में बंद हो गए, जिससे विमान नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
AAIB की रिपोर्ट में कहा गया कि विमान पूरी तरह उड़ान योग्य था और उसमें कोई तकनीकी या संरचनात्मक कमी नहीं पाई गई। हादसे के वक्त विमान में 230 यात्री और 10 केबिन क्रू सवार थे। दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई और अन्य घायल हुए।
कॉकपिट रिकॉर्डिंग में खुलासा
कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में दर्ज बातचीत में एक पायलट दूसरे से पूछता है कि क्या उसने ईंधन बंद किया, जिस पर जवाब मिलता है – “नहीं, मैंने ऐसा कुछ नहीं किया।” रिपोर्ट में कहा गया कि फ्यूल कंट्रोल स्विच रन से कटऑफ में बदल गए, जिससे इंजन अचानक बंद हो गए।
आरएटी हुआ सक्रिय, पक्षियों से टकराव नहीं
विमान के इंजन बंद होने के बाद रैम एयर टरबाइन (RAT) सक्रिय हुआ, जो इमरजेंसी पावर देने वाला सिस्टम होता है। पक्षियों से टकराव या बाहरी वस्तु के कारण दुर्घटना की संभावना को नकारते हुए AAIB ने कहा कि उड़ान मार्ग पर कोई पक्षी गतिविधि नहीं थी।
FAA चेतावनी की अनदेखी
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि वर्ष 2018 में FAA ने ईंधन कंट्रोल स्विच लॉक विफलता की चेतावनी दी थी, लेकिन यह अनिवार्य न होने के कारण एयर इंडिया ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
एयर इंडिया और बोइंग की प्रतिक्रिया
एयर इंडिया ने AAIB की रिपोर्ट को स्वीकारते हुए कहा कि वे प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देंगे और जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे। वहीं, विमान निर्माता बोइंग ने भी हादसे पर गहरा शोक जताया और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग की बात कही।
जांच अब भी जारी
AAIB ने कहा है कि जांच टीम विमान के टूटे हिस्सों, इंजन पुर्जों और तकनीकी रिकॉर्ड्स की विस्तृत जांच कर रही है। सभी सामग्री को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है और अंतिम रिपोर्ट आने तक जांच जारी रहेगी।
मुख्य तथ्य: दोनों इंजन एक सेकंड के अंतर में बंद हुए पायलट्स ने ईंधन बंद करने से इनकार किया FAA चेतावनी पर एयर इंडिया ने कोई कार्रवाई नहीं की विमान उड़ान योग्य था और उसमें कोई खतरनाक सामान नहीं था पक्षियों के टकराव की आशंका नहीं विमान का ARC मई 2026 तक वैध