ईडी के शिकंजे में सोनू सूद, बेटिंग ऐप मामले में तलब

ऑनलाइन बेटिंग ऐप प्रमोशन मामले में अभिनेता सोनू सूद को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। ईडी ने उन्हें 24 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। आरोप है कि उन्होंने प्रतिबंधित ऐप का प्रचार किया, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितता के संकेत मिले हैं। इस केस में कई सितारों से पहले भी पूछताछ हो चुकी है।

ईडी के शिकंजे में सोनू सूद, बेटिंग ऐप मामले में तलब 🎯
image source : via HD Wallpapers
  • ईडी ने सोनू सूद को 24 सितंबर को तलब किया
  • बेटिंग ऐप प्रमोशन और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
  • कई सितारे पहले ही आ चुके पूछताछ के दायरे में

ED summons Sonu Sood : नई दिल्ली। ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले ने अब बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को भी घेरे में ले लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें 24 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने का नोटिस जारी किया है। एजेंसी यह जानना चाहती है कि उन्होंने किस आधार पर इस प्लेटफॉर्म का प्रमोशन किया और इसके बदले उन्हें कितनी राशि मिली।

ईडी के शिकंजे में सोनू सूद, बेटिंग ऐप मामले में तलब 🎯
image source : via The Hans India

ईडी के सूत्रों का कहना है कि सूद से यह भी पूछा जाएगा कि क्या उन्हें इस प्लेटफॉर्म की कानूनी स्थिति की जानकारी थी या फिर उन्होंने केवल आर्थिक लाभ के लिए करार किया। जांच एजेंसी इस मामले को मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं से जोड़कर देख रही है।

गौरतलब है कि यह वही मामला है, जिसमें कई बड़े चेहरे पहले ही ईडी के सामने पेश हो चुके हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह को भी नोटिस मिला है। उथप्पा से 22 सितंबर और युवराज से 23 सितंबर को पूछताछ की जाएगी। वहीं, बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा मंगलवार को ईडी के सामने पेश हुए थे और उससे पहले अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती से भी लंबी पूछताछ हुई थी।

यह भी पढ़े : हिंदी दिवस पर नीलम व्यास को श्रीनिवास तिवाड़ी सम्मान

भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स प्रतिबंधित हैं, लेकिन वे नए-नए डोमेन और मोबाइल ऐप्स के जरिए सक्रिय रहते हैं। जब बड़े सेलिब्रिटीज इनका प्रचार करते हैं तो आम जनता का भरोसा इन पर बढ़ जाता है, जिससे वित्तीय धोखाधड़ी और नुकसान के मामले सामने आते हैं। यही कारण है कि एजेंसी इन प्रमोशनल करारों की गहन जांच कर रही है।