नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज दिल्ली में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच शिष्टाचार भेंट हुई।
सूत्रों के मुताबिक, शिंदे ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न राष्ट्रीय और राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
यह भेंट शुद्ध रूप से शिष्टाचार मुलाकात मानी जा रही है, लेकिन इसे महाराष्ट्र और केंद्र की राजनीति के दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़े : अभिनेत्री करिश्मा शर्मा ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग, सिर और पीठ पर लगी चोटें