प्रवर्तन निदेशालय ने क्रिकेटर शिखर धवन को अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा

शिखर धवन
शिखर धवन

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को पूछताछ के लिए समन भेजा है। यह समन ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही इसी मामले में ईडी ने एक और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी पूछताछ की थी।

(1X-BEAT) नामक ऐप
(1X-BEAT) नामक ऐप

सूत्रों के मुताबिक, धवन को दिल्ली में ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। यह मामला 1एक्स-बीईट (1X-BEAT) नामक ऐप से संबंधित है। बताया गया है कि धवन सुबह 11 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचे, जिसके बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई।

ईडी कई अवैध सट्टेबाजी ऐप्स की जांच कर रही है, जिन पर निवेशकों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी और बड़े पैमाने पर कर चोरी का आरोप है। यह कार्रवाई केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में वास्तविक धन आधारित ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के बाद हो रही है। इस मामले की जांच अभी जारी है।

यह भी पढ़े : ‘बागी 4’ का नया इमोशनल सॉन्ग ‘मरजाना’ हुआ रिलीज, हरनाज संधू और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री ने जीता दिल