राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायिक विस्तार: 7 नए जजों की नियुक्ति, संख्या पहुंची 40 के पार

राजस्थान उच्च न्यायालय
राजस्थान उच्च न्यायालय

नई दिल्ली। राजस्थान उच्च न्यायालय को बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को स्वीकार करते हुए सात नए न्यायाधीशों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। इस नियुक्ति के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या पहली बार 40 के आंकड़े को पार कर गई है, जो न्यायपालिका के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।

इनकी हुई नियुक्ति

इनकी हुई नियुक्ति

संदीप तनेजा – स्थायी न्यायाधीश (वरिष्ठ अधिवक्ता),बलजिंदर सिंह संधू – अतिरिक्त न्यायाधीश,बिपिन गुप्ता – अतिरिक्त न्यायाधीश,संजीत पुरोहित – अतिरिक्त न्यायाधीश,रवि चिरानिया – अतिरिक्त न्यायाधीश,अनुरूप सिंघी – अतिरिक्त न्यायाधीश, संगीता शर्मा – अतिरिक्त न्यायाधीश (न्यायिक सेवा अधिकारी)

इनमें से छह नियुक्तियां वकील कोटे से की गई हैं, जबकि एक पद न्यायिक सेवा अधिकारी संगीता शर्मा को मिला है। यह नियुक्ति न्यायिक विविधता और अनुभव दोनों को दर्शाती है।

राजस्थान हाईकोर्ट में अब तक न्यायाधीशों की संख्या अपेक्षाकृत कम होने के कारण लंबित मामलों की संख्या अधिक रही है। नए न्यायाधीशों की नियुक्ति से न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलने की उम्मीद है। इससे न केवल जनता को शीघ्र न्याय मिलेगा, बल्कि हाईकोर्ट की कार्यकुशलता में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा।

यह भी पढ़े :जयपुर-दिल्ली डबल डेकर ट्रेन सेवा फिर से शुरू, 29 जुलाई तक दिल्ली कैंट तक जाएगी