नई दिल्ली / जयपुर — राजस्थान हाई कोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है। मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केआर श्रीराम को राजस्थान हाई कोर्ट का 43वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा (एसपी शर्मा) की भी करीब साढ़े तीन साल बाद राजस्थान में वापसी हुई है।
राष्ट्रपति भवन ने अधिसूचना जारी की राष्ट्रपति भवन द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के आधार पर यह नियुक्ति की गई है। कॉलेजियम ने राजस्थान हाई कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को मद्रास हाई कोर्ट भेजने और जस्टिस श्रीराम को राजस्थान लाने की सिफारिश की थी।
कौन हैं जस्टिस केआर श्रीराम? महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले जस्टिस श्रीराम 2013 में मुंबई हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे। 2016 में स्थायी न्यायाधीश बनने के बाद, वे 27 सितंबर 2024 को मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने थे। अब वे राजस्थान हाई कोर्ट का नेतृत्व करेंगे।
जस्टिस एसपी शर्मा की घर वापसी वहीं, वकील कोटे से नियुक्त जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा, जो 16 नवंबर 2016 को राजस्थान हाई कोर्ट में नियुक्त हुए थे, 1 जनवरी 2022 को पटना हाई कोर्ट स्थानांतरित कर दिए गए थे। बाद में 2023 में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में स्थानांतरित हुए। अब वे पुनः राजस्थान हाई कोर्ट लौट आए हैं। उनका सेवानिवृत्त होने का प्रस्तावित कार्यकाल 26 सितंबर 2026 तक है।
अन्य तबादले भी जस्टिस श्चंद्रशेखर को मुंबई हाई कोर्ट भेजा गया है। जस्टिस अरुण मोगा का स्थानांतरण दिल्ली हाई कोर्ट किया गया है। इन सभी स्थानांतरणों की सिफारिश भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई थी, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़े :एचएफसीएल देश के प्रतिष्ठित अकादमिक संस्थानों को दे रही अत्याधुनिक कनेक्टिविटी समाधान