खड़गे का केंद्र पर तीखा वार: “RSS-BJP की मनुवादी सोच लोकतंत्र पर हावी नहीं होने देंगे”

खड़गे
खड़गे

नई दिल्ली। संसद परिसर में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत INDIA गठबंधन के कई वरिष्ठ सांसद शामिल हुए।

प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य हाल ही में लाए गए SIR (संशोधित निर्वाचन नियम) के विरोध में अपनी असहमति जताना था, जिसे विपक्ष ने वोटिंग अधिकारों पर हमला करार दिया है।

खड़गे ने कहा – यह संविधान पर हमला है मंच से बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “हम लोकतंत्र और संविधान पर RSS और BJP की मनुवादी मानसिकता को हावी नहीं होने देंगे।”

मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे

उन्होंने आरोप लगाया कि SIR जैसे कानूनों के ज़रिए दलित, पिछड़ा और वंचित वर्गों के वोटिंग अधिकारों को सीमित करने की कोशिश की जा रही है। खड़गे ने इसे एक सुनियोजित साजिश बताया और कहा कि विपक्ष इसके खिलाफ संसद से सड़क तक संघर्ष करेगा।

प्रदर्शन के दौरान विपक्षी नेताओं ने लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की मर्यादा बनाए रखने की शपथ भी दोहराई। खड़गे ने यह भी कहा कि विपक्ष सरकार की “विभाजनकारी नीतियों और अधिकार हनन” के खिलाफ देशभर में जन आंदोलन चलाएगा।

SIR कानून को लेकर विपक्ष का आरोप है कि यह चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और सर्वसमावेशिता को कमजोर करता है। वहीं सरकार का दावा है कि यह नियम चुनावी प्रक्रिया को तकनीकी रूप से और मजबूत बनाएंगे।

यह भी पढ़े :सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्‍ड7 का OLED पैनल 500,000 फोल्ड्स के टेस्‍ट में सफल रहा