एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया

प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाग लिया और राधाकृष्णन की उम्मीदवारी पर खुशी जताई।

प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें सुबह हुई इस बैठक में शामिल होकर खुशी हुई। उन्होंने लिखा, “उपराष्ट्रपति पद के लिए थिरु सीपी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी के पक्ष में उत्साह देखकर खुशी हुई।”

सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और वर्तमान में झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। उनके नाम की घोषणा सोमवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी। नड्डा ने कहा था कि एनडीए के सभी घटक दलों ने सर्वसम्मति से राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लगाई है।

यह भी पढ़े :ट्रंप का जेलेंस्की से समझौता मानने पर यूक्रेन की सुरक्षा का वादा