नई दिल्ली : 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कथित महिमामंडन को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता संग्राम का अपमान है।
“Glorifying RSS in Independence Day speech is insult to freedom struggle”: Asaduddin Owaisi
Read @ANI Story | https://t.co/1VzX6MnRAS#PMNarendraModi #AsaduddinOwaisi #RSS #IndependenceDay2025 pic.twitter.com/MBfeu6G2XI
— ANI Digital (@ani_digital) August 15, 2025
ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री का आरएसएस की प्रशंसा करना स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान की कमी को अनदेखा करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष में भाग नहीं लिया था। ओवैसी ने अपने बयान में कहा, “स्वतंत्रता दिवस के भाषण में आरएसएस का महिमामंडन स्वतंत्रता संग्राम का अपमान है। आरएसएस ने आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं निभाई।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना चाहिए, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्योछावर किया, न कि किसी विशेष संगठन का महिमामंडन करना चाहिए।