नई दिल्ली । 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट का दौरा किया।
सुबह प्रधानमंत्री मोदी राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कुछ देर मौन खड़े होकर बापू के आदर्शों को याद किया।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राजघाट जाकर पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।”
राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देना प्रधानमंत्री के लिए एक पारंपरिक अभ्यास है, जो हर साल स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय अवसरों पर किया जाता है।