प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 बैच के IFS अधिकारियों से की मुलाकात, वैश्विक चुनौतियों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वैश्विक चुनौतियों, भारत की विदेश नीति, और प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए प्रवासी भारतीयों के साथ संपर्क को और मजबूत बनाने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने अधिकारियों को बदलते वैश्विक परिदृश्य को समझने और भारत के हितों की रक्षा के लिए प्रभावी कूटनीति का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस बातचीत में विदेश सेवा के भविष्य और उसकी चुनौतियों पर भी बात हुई।

इस मुलाकात का उद्देश्य युवा अधिकारियों को उनके महत्वपूर्ण करियर के लिए मार्गदर्शन देना और उन्हें भारत की विदेश नीति के दृष्टिकोण से अवगत कराना था।

यह भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले मुख्यमंत्री भजनलाल, राजस्थान में ग्रीन एनर्जी और शहरी विकास पर हुई चर्चा