राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तीखा वार: “अगर इंदिरा जैसा दम है, तो कहें ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं”

राहुल गांधी
राहुल गांधी

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले को लेकर सरकार की रणनीति, विदेश नीति और सैन्य दृष्टिकोण पर गंभीर सवाल खड़े किए।

राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस बयान का ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध रुकवाया था। राहुल ने सीधा सवाल उठाते हुए कहा, “अगर पीएम मोदी में इंदिरा गांधी जैसा 50% भी दम है, तो संसद में खड़े होकर कहें कि ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को पहले से सूचित कर दिया था कि हम उनके सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाएंगे। “इसका मतलब हुआ कि आपने 35 मिनट में सरेंडर कर दिया,” कहते हुए उन्होंने सरकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति पर सवाल उठाए और कहा कि पायलट्स के हाथ बांध दिए गए थे।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत की विदेश नीति विफल हो चुकी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि डीजीएमओ स्तर की बातचीत के दौरान पाकिस्तान को चीन से लाइव डेटा मिल रहा था, जबकि भारत सरकार सिर्फ पीआर के लिए सेना का इस्तेमाल कर रही थी।

उन्होंने सवाल उठाया कि पहलगाम हमले के बाद एक भी देश ने पाकिस्तान की खुली आलोचना क्यों नहीं की। “दुनिया अब भारत और पाकिस्तान को एक ही तराजू में तौल रही है,” राहुल गांधी ने कहा। राहुल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दिए गए 1971 युद्ध के संदर्भ पर पलटवार करते हुए कहा, “इंदिरा गांधी ने सेनाध्यक्ष को पूरी स्वतंत्रता दी थी, तभी बांग्लादेश बना। टाइगर को बांधकर नहीं चलाया जा सकता।”

यह भी पढ़े :तीन साल से छात्रसंघ चुनाव स्थगित, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और यूनिवर्सिटी से मांगा जवाब