संसद में बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर तीसरे दिन भी हंगामा, सोनिया-प्रियंका गांधी ने संभाला मोर्चा

संसद
संसद

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ता जा रहा है। गुरुवार को सत्र के चौथे दिन भी INDIA गठबंधन के सांसदों ने बिहार में चल रही वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर विरोध जताया। संसद परिसर के मकर द्वार पर तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा, जिसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने हिस्सा लिया। वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने “लोकतंत्र खतरे में है” लिखा पोस्टर लहराकर सरकार पर निशाना साधा।

लोकसभा और राज्यसभा में भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्ष की मांग है कि बिहार वोटर्स मुद्दा, पहलगाम आतंकी हमला, और ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर विषयों पर बहस हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद संसद में आकर जवाब दें।

संसद
संसद

बुधवार को भी पूरे दिन दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिला था, जिससे कार्यवाही केवल थोड़ी देर के लिए चल सकी। तीन बार स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे दोनों सदनों की कार्यवाही अगले दिन तक स्थगित कर दी गई थी।

विपक्ष का आरोप है कि बिहार में वोटर वेरिफिकेशन की आड़ में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, जो लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। जबकि सरकार का पक्ष है कि यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग की निगरानी में नियमों के तहत पारदर्शिता से की जा रही है।

यह भी पढ़े :बिहार: 52 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे: कांग्रेस