लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस का दूसरा दिन: आज गृह मंत्री देंगे जवाब, पीएम मोदी का समापन भाषण संभावित

गृह मंत्री
गृह मंत्री

नई दिल्ली | लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सियासी संग्राम मंगलवार को भी जारी रहेगा। संसद सत्र के दूसरे दिन दोपहर 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समापन भाषण की भी संभावना जताई जा रही है, हालांकि उनके संबोधन को लेकर अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इससे पहले सोमवार को लोकसभा में इस मुद्दे पर लगभग 16 घंटे लंबी चर्चा हुई। बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जिन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” रणनीतिक रूप से रोका गया, समाप्त नहीं किया गया है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि यदि वह फिर दुस्साहस करेगा, तो भारत और आक्रामकता से जवाब देगा।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के हस्तक्षेप के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि 22 अप्रैल से 17 जून के बीच प्रधानमंत्री मोदी और ट्रम्प के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने इसे विपक्ष की झूठी बयानबाज़ी बताया। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बैजयंत पांडा, जदयू सांसद ललन सिंह जैसे कई नेताओं ने सरकार का पक्ष मजबूती से रखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से तीखे सवाल पूछते हुए कहा, “अगर पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था तो भारत को सीजफायर क्यों करना पड़ा?” उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति 26 बार सार्वजनिक रूप से दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की।

दीपेंद्र हुड्डा, प्रणीति शिंदे, सुप्रिया सुले, कल्याण बनर्जी और असदुद्दीन ओवैसी सहित विपक्ष के कई नेताओं ने सरकार से रणनीतिक पारदर्शिता, सेना की स्थिति, और राष्ट्रीय सम्मान से जुड़े सवाल उठाए।

गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर सदन को संबोधित करेंगे और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी सभी रणनीतिक और कूटनीतिक चर्चाओं का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री मोदी का संभावित समापन भाषण इस बहस की दिशा तय करेगा।

यह भी पढ़े : राजस्थान में बारिश का कहर: बाढ़ जैसे हालात, कई जिलों में रेड अलर्ट, जनजीवन प्रभावित