- 17 छात्राओं ने लगाया यौन उत्पीड़न और उत्पीड़न का आरोप
- फर्जी यूएन नंबर प्लेट वाली लग्जरी वॉल्वो कार जब्त
- आरोपी स्वामी फरार, पुलिस की कई टीमें कर रहीं तलाश
Self-styled Godman Accused of Sexual Abuse : नई दिल्ली। राजधानी में एक बार फिर कथित संत के कारनामों ने सनसनी फैला दी है। श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट से जुड़े स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी पर कई छात्राओं ने गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। आरोपी के खिलाफ डिफेंस कॉलोनी और वसंत कुंज नॉर्थ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस बार 17 छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि स्वामी ने उन्हें अश्लील संदेश भेजे, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जबरन शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की। पीड़िताओं का कहना है कि आश्रम से जुड़ी कुछ महिलाएं और प्रशासनिक कर्मचारी भी उन पर दबाव डालते थे।
जांच के दौरान सामने आया कि स्वामी चैतन्यानंद एक लग्जरी वॉल्वो कार चला रहा था, जिस पर “39 यूएन 1” की नकली संयुक्त राष्ट्र नंबर प्लेट लगी थी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह नंबर प्लेट असली नहीं थी, बल्कि आरोपी ने खुद बनवाकर लगाई थी। कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि आरोपी के ठिकानों पर कई बार छापेमारी की गई और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, लेकिन अब तक वह हाथ नहीं आया है। वहीं, एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या सिंह ने बताया कि शिकायत अगस्त में मिली थी और तभी से जांच जारी है।
यह भी पढ़े : “स्वदेशी से बनेगी भारत की तगड़ी अर्थव्यवस्था!”: अमित शाह
अधिकारियों का कहना है कि छात्राएं पीजीडीएम कोर्स कर रही थीं। उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी 2009 और 2016 में छेड़छाड़ और धोखाधड़ी जैसे मामले दर्ज हो चुके हैं। अब उस पर कार्रवाई तेज कर दी गई है।