नई दिल्ली। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला, जिसके प्रमुख ऐलन मस्क हैं, ने भारत में अपने विस्तार की गति तेज करते हुए सोमवार को नई दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम खोल दिया है। यह नया टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित एरोसिटी वर्ल्डमार्क 3 बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बनाया गया है।
कंपनी के अनुसार, एरोसिटी वर्ल्डमार्क कॉम्प्लेक्स में स्थित यह शोरूम 8,200 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में फैला है और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करेगा। नई दिल्ली का यह इलाका एक प्रमुख व्यावसायिक और आतिथ्य केंद्र है, जहाँ कई लग्जरी होटल, बड़ी कंपनियों के कार्यालय और उच्च-स्तरीय खुदरा दुकानें मौजूद हैं।
इससे पहले, टेस्ला ने 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित मेकर मैक्सिको मॉल में अपना पहला भारतीय शोरूम खोला था। नई दिल्ली में दूसरा शोरूम खुलने से भारतीय बाजार में टेस्ला की उपस्थिति और मजबूत होगी।
यह भी पढ़े : मोदी सरकार की PLI योजना से राजस्थान में कृषि-उद्योग को नई उड़ान: सांसद मदन राठौड़