अब बुलेट ट्रेन की टिकट पहले से बुक करने की जरूरत नहीं! मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत

अश्विनी वैष्णव
image source : via Navbharatlive

🚄 बुलेट ट्रेन में पहले से टिकट बुक करने की अनिवार्यता खत्म होगी
🏗️ मुंबई-अहमदाबाद प्रोजेक्ट का 5 किमी सुरंग निर्माण पूरा, जापान की टीम ने की सराहना
🧳 किराया मिडिल क्लास के बजट में, 2027 से शुरू होगी सेवा

No Pre-Booking Needed for Bullet Train: नई दिल्ली। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजनाको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। सबसे खास बात ये है कि इस हाई-स्पीड ट्रेन में अब पहले से टिकट बुक करने की जरूरत नहीं होगी।मंत्री ने कहा कि “बस स्टेशन आइए, 10 मिनट में ट्रेन पकड़िए और दो घंटे में अपने गंतव्य पर पहुंच जाइए।”

इस प्रोजेक्ट को मिडिल क्लास के लिए सुलभ बनाने पर खास ध्यानदिया जा रहा है। किराया भी उसी अनुसार तय किया जाएगा। रेल मंत्री ने साफ किया कि यह सिर्फ प्रीमियम सर्विस नहीं होगी, बल्कि आम आदमी की भी तेज और सुरक्षित सवारी होगी।

शनिवार को एक बड़ी इंजीनियरिंग उपलब्धि हासिल हुई जब घनसोली और शिलफाटा के बीच 4.8 किमी लंबी सुरंग का निर्माण पूराकिया गया। यह सुरंग मुंबई में बीकेसी और शिलफाटा के बीच प्रस्तावित 21 किमी अंडरसी टनल का हिस्सा है, जिसमें से 7 किमी हिस्सा समुद्र के नीचे से जाएगा। इस “ब्रेकथ्रू” के बाद प्रोजेक्ट ने एक और अहम मील का पत्थर छू लिया है।

यह भी पढ़े :BCCI अध्यक्ष की रेस में सौरव गांगुली सबसे आगे? अंदरखाने क्या चल रहा है

जापानी टीम ने शुक्रवार को साइट का दौरा कियाऔर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जमकर तारीफ की। मंत्री वैष्णव ने बताया कि अब तक 320 किमी के ब्रिज व स्ट्रक्चर पूरे हो चुके हैं और साबरमती टर्मिनल लगभग बनकर तैयारहै। नदियों पर बन रहे पुलों पर भी काम तेज़ी से चल रहा है।सेवा की टाइमिंग को लेकर भी उन्होंने अहम जानकारी दी। शुरुआत में हर 30 मिनट में बुलेट ट्रेन चलेगी, फिर जब नेटवर्क पूरी तरह से स्थिर हो जाएगा, तब व्यस्त समय में हर 10 मिनट में ट्रेन उपलब्धहोगी।

यह ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच 2 घंटे 7 मिनट में सफर तय करेगी, और ठाणे, वापी, सूरत, बड़ौदा जैसे शहरों को जोड़ते हुए यात्रा को तेज और सुगम बनाएगी।
रेल मंत्री ने चरणबद्ध लॉन्चिंग का भी खुलासा किया —
2027:सूरत से बिलिमोरा सेक्शन
2028:ठाणे तक सेवा
2029:बीकेसी (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) तक ट्रेन पहुँचेगी