
जालंधर । पंजाब पुलिस ने मशहूर मैराथन धावक फौजा सिंह की मौत के हिट एंड रन मामले में तेज़ कार्रवाई करते हुए महज 30 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 30 वर्षीय एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली है।
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी कतरारपुर के दासूपुर गांव से हुई। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल से मिले हेडलाइट के टुकड़ों की मदद से आरोपी की पहचान की गई। पूछताछ में अमृतपाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह भोगपुर से किशनगढ़ की ओर जा रहा था और हादसे के समय गाड़ी में अकेला था।
यह मामला अदमपुर थाने में धारा 281 और 105 के तहत दर्ज किया गया है।
114 वर्षीय फौजा सिंह का सोमवार को जालंधर-पठानकोट हाईवे पर टहलते समय हादसे में निधन हो गया था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फौजा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “फौजा सिंह एक असाधारण व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने दृढ़ संकल्प और फिटनेस से देशभर के युवाओं को प्रेरित किया।”
फौजा सिंह का जन्म 1 अप्रैल 1911 को ब्यास पिंड, जालंधर में हुआ था। उन्होंने 2011 में 100 साल की उम्र में टोरंटो मैराथन पूरी कर इतिहास रच दिया था, और वे दुनिया के पहले 100 वर्षीय मैराथन रनर बने थे।