* पंजाब बाढ़: राहुल गांधी ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- राहत राशि नाकाफी
* 4 लाख एकड़ फसल बर्बाद, 10 लाख पशुओं की मौत, गांव डूबे
* कांग्रेस नेता बोले- पंजाब को चाहिए 20,000 करोड़ का व्यापक राहत पैकेज
RahuI Gandhi Writes to PM, Seeks Major Flood: नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक मार्मिक चिट्ठी भेजी है। राहुल ने कहा कि जो शुरुआती राहत राशि (1,600 करोड़ रुपये) केंद्र सरकार ने दी है, वह ज़मीनी हकीकत के आगे बेहद कम है।अपने पत्र में राहुल गांधी ने ज़िक्र किया कि बाढ़ के चलते राज्य में 4 लाख एकड़ से ज़्यादा धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। इससे न सिर्फ किसानों की आजीविका पर असर पड़ा है, बल्कि लगभग 10 लाख मवेशियों की भी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि अब भी कई गांवों का संपर्क पूरी तरह टूटा हुआ है और हजारों एकड़ ज़मीन पानी में डूबी हुई है।
राहुल गांधी ने अपने हालिया पंजाब दौरे का हवाला देते हुए लिखा कि उन्होंने लोगों की तकलीफ को करीब से देखा है। उन्होंने बताया कि कैसे गांववाले एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं – अपने घर अजनबियों के लिए खोल रहे हैं और बेहद सीमित संसाधनों के बावजूद मदद पहुंचा रहे हैं।उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि स्थिति का तत्काल और वैज्ञानिक मूल्यांकन कराया जाए और राज्य को तत्काल एक *बोल्ड और ठोस राहत पैकेज* दिया जाए ताकि पंजाब दोबारा खड़ा हो सके। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस कठिन समय में हर भारतीय को पंजाब के किसानों और नागरिकों के साथ खड़ा रहना चाहिए।राहुल गांधी का कहना है कि नुकसान करीब 20,000 करोड़ रुपये से कम नहीं है, इसलिए सरकार को अपनी नीतियों में संवेदनशीलता और तत्परता दिखानी होगी।