ईडी की चार्जशीट पर भड़के राहुल, गहलोत बोले. कीमत चुकानी पड़ेगी

Rahul Gandhi said in Parliament: Neither UPA nor NDA...solution to unemployment has not been found yet
Rahul Gandhi said in Parliament: Neither UPA nor NDA...solution to unemployment has not been found yet

जयपुर। यूपीए की पूर्व चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट दाखिल की है। इसके बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है।

राहुल गांधी ने एक टृवीट में कहा कि मेरे ब्रदर इन लॉ को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है। यह ताज़ा चार्जशीट उसी उत्पीड़न का एक और सिलसिला है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूँ क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है। मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए पर्याप्त हैं और वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे।

 

ईडी की चार्जशीट पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एएनआई से बातचीत में केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। गहलोत ने कहा, “राहुल गांधी ने सही कहा है, और मैंने भी ट्वीट किया है, कि यह तरीका गलत है… क्या उन्हें (ईडी) जांच करने में 10 साल लग गए?… ईडी ने एक साल पहले महेश जोशी को बुलाया और अचानक उन्हें जेल भेज दिया। बिना जांच या सबूत के वे किसी को जेल में कैसे डाल सकते हैं? यह पूरे देश में हो रहा है… यह सरकार आयकर, ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है… उन्हें किसी दिन अपने कर्मों की कीमत चुकानी पड़ेगी


सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति वाड्रा हरियाणा के शिकोहपुर (अब गुरुग्राम) इलाके में जमीन के एक सौदे में आरोपी बनाया गया है। इस सौदे में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। यह जांच काफी समय से चल रही है। ईडी ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इसमें वाड्रा और 10 अन्य लोगों के नाम हैं। उनकी कंपनी, मेसर्स स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड का नाम भी शामिल है।