रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ‘रेल नीर’ ब्रांड की पानी की बोतलें अब सस्ती कर दी हैं। जीएसटी दरों में कटौती के बाद रेलवे ने यह फैसला लिया है कि अब 1 लीटर की बोतल ₹15 की बजाय ₹14 में और आधा लीटर ₹10 की बजाय ₹9 में यात्रियों को उपलब्ध होगी।
इस फैसले की जानकारी रेलवे मंत्रालय ने एक सर्कुलर के माध्यम से दी है और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। यात्रियों ने पहले भी शिकायत की थी कि वेंडर्स MRP से अधिक कीमत वसूलते हैं। इस कदम से उन पर भी लगाम लगेगी और यात्रियों को राहत मिलेगी।
दिलचस्प बात ये है कि 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल ने मौजूदा 4 टैक्स स्लैब को घटाकर केवल 2 स्लैब करने का बड़ा फैसला लिया था। अब 12% और 28% की दरें खत्म कर केवल 5% और 18% की दरें प्रभाव में रहेंगी, जिसका असर बाजार में साफ दिख रहा है।
राष्ट्रपति से मिला सीएबीआई, पहले दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप का खाका पेश
शैंपू, साबुन से लेकर दोपहिया वाहनों तक—कई कंपनियों ने जीएसटी कटौती के बाद दाम कम करने की घोषणा पहले ही कर दी थी। अब इस फेहरिस्त में भारतीय रेलवे भी शामिल हो गई है, जिससे सफर करना और भी किफायती हो गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह स्पष्ट किया है कि इस बार जीएसटी कटौती का लाभ आम लोगों तक हर हाल में पहुंचेगा। अगर कोई कारोबारी या विक्रेता इस कटौती का फायदा ग्राहकों को नहीं देता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।