- दिशा पाटनी फायरिंग केस में रोहित गोदारा की खुली धमकी
- फेसबुक पोस्ट में ढेर शूटरों को बताया ‘शहीद’
- कहा- बदला लेंगे, अब माफी नहीं मिलेगी
Rohit Godara threatens revenge: उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों के एनकाउंटर का मामला और गरमाता जा रहा है। गाजियाबाद में सोनीपत निवासी दो शूटरों को ढेर किए जाने के बाद कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फेसबुक पर धमकी भरी पोस्ट डाल दी।
पोस्ट में गोदारा ने इन आरोपियों को ‘शहीद’ बताया और लिखा कि ये एनकाउंटर नहीं बल्कि धर्म की लड़ाई में दी गई कुर्बानी है। उसने न्यूज चैनलों पर भी तंज कसते हुए कहा कि जो लोग इन्हें ढेर बता रहे हैं, वे सच्चाई छिपा रहे हैं।
अपने पोस्ट में गोदारा ने आगे लिखा कि “सनातन धर्म का नाम लेकर राजनीति करने वाले सिर्फ फायदा उठा रहे हैं। जो सच में धर्म के लिए लड़े, उन्हें मार दिया जाता है। ये न्याय नहीं है, बल्कि सनातन की हार है।”
खूंखार गैंगस्टर ने साफ कहा कि वह अपने शूटरों की मौत का बदला जरूर लेगा। चेतावनी भरे अंदाज में उसने लिखा कि चाहे सामने वाला कितना भी पैसा या पावर वाला हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। “माफी नहीं मिलेगी, वक्त लग सकता है, लेकिन हिसाब जरूर होगा।”
यह भी पढ़े : नीतीश-शाह की मुलाकात ने बढ़ाया सियासी तापमान
इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है। पुलिस अब रोहित गोदारा की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।