-
कांग्रेस की ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ सभा बिलासपुर में संपन्न
रायपुर। कांग्रेस की ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ सभा बिलासपुर के मुंगेली नाका में जोरदार तरीके से आयोजित हुई। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए।
पायलट का मोदी सरकार पर हमला
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस हर जिले में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा –“अगर नैतिकता है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देना चाहिए।” निर्वाचन आयोग की स्वतंत्रता पर सवाल उठाते हुए पायलट बोले कि सीईसी की नियुक्ति में चीफ जस्टिस की जगह गृहमंत्री को शामिल करना लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है। बिहार की मतदाता सूची से लाखों नाम काटे जाने का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने पूछा – “क्या आम गरीब मतदाता घुसपैठिया है?”
कांग्रेस नेताओं के बयान
दीपक बैज ने कहा कि बस्तर बाढ़ से जूझ रहा है और सरकार तीजा-पोरा त्यौहार मना रही है। उन्होंने इसे “संवेदनहीन सरकार” बताया और दावा किया कि इसकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी की पहल से फर्जी वोटर्स का खुलासा हुआ है। टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वोट चोरी से बनी सरकार अराजकता फैला रही है और संविधान के विपरीत काम कर रही है। सभा के दौरान नेताओं ने जनता से आह्वान किया कि वे वोट चोरी कर बनी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आंदोलन में साथ आएं।