नई दिल्ली। भारत के आतिथ्य एवं पर्यटन क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले शाहपुरा होटल्स एंड रिसॉर्ट्स को 10वें इंटरनेशनल टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड ट्रैवल अवॉर्ड्स (ITCTA 2025) में “बुटीक लक्ज़री हॉस्पिटैलिटी में उत्कृष्टता” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह भव्य आयोजन 26 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित होटल ले मेरिडियन में आयोजित हुआ, जिसमें भारत सहित विभिन्न देशों से पर्यटन, होटल और ट्रैवल इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित सम्मान से शाहपुरा समूह की विशिष्ट आतिथ्य परंपरा, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं आधुनिक लक्ज़री अनुभवों की प्रस्तुति को सराहा गया। यह पुरस्कार शाहपुरा होटल्स एंड रिसॉर्ट्स की निदेशक रत्ना कुमारी द्वारा ग्रहण किया गया।
पुरस्कार प्राप्ति के उपरांत जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा: “यह सम्मान हमारे समर्पित और जुनूनी टीम के बिना संभव नहीं होता। यह उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की ही पहचान है। अतः मैं यह पुरस्कार पूरी टीम को समर्पित करती हूँ।” ITCTA आतिथ्य और पर्यटन क्षेत्र में नवाचार, गुणवत्ता, और सहयोग को प्रोत्साहित करने वाला एक अंतरराष्ट्रीय मंच है, जो विश्वभर के विशिष्ट संस्थानों और उद्यमों को सम्मानित करता है। शाहपुरा होटल्स एंड रिसॉर्ट्स को मिला यह सम्मान भारतीय विरासत और समकालीन हॉस्पिटैलिटी के अद्वितीय समन्वय का प्रमाण है — जो आने वाले वर्षों के लिए एक प्रेरक मानक स्थापित करता है।
यह भी पढ़े ; राज्यपाल ने लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया