टीवी डिबेट में पिटने वाले शोएब जमई का रहा है विवादों से नाता

शोएब जमई
शोएब जमई

दिल्ली के शाहीनबाग में भडक़ाऊ भाषण देने का भी लग चुका है आरोप

नई दिल्ली। ‘दी केरला स्टोरी’ के बाद ’72 हूरें’ नाम की फिल्म अब चर्चा में है। आगामी 7 जुलाई को यह फिल्म रिलीज़ होने जा रही है। इस बीच इस फि़ल्म से ही जुड़ी एक टीवी डिबेट में शोएब जमई नाम का एक कथित इस्लामी स्कॉलर चर्चा में आ गया है। ये वही शोएब जमई है जो हर दिन ‘अखंड भारत में मुस्लिमों के प्रधानमंत्री’ की बात करता नजऱ आता है। पहले तो अखंड भारत के ऊपर कुछ अपने आपत्तिजनक बयानों में इन्हें लोगों ने ताबड़-तोड़ जवाब दिया और शाम होते-होते एक टीवी डिबेट में महिला से पिटने के चलते ये चर्चा में आ गए।

दरअसल, एक टीवी डिबेट के दौरान शोएब जमई और सुबुही खान अपना-अपना पक्ष रख रहे होते हैं तभी दोनों के बीच बहस हो जाती है। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें सुबुही खान और शोएब जमाई के बीच हाथापाई होती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह टीवी डिबेट संजय पूरन सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 72 हुरैन पर था जो अगले महीने को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

पुराना है शोएब का विवादों से नाता

पुराना है शोएब का विवादों से नाता
पुराना है शोएब का विवादों से नाता

बता दें कि इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमई अपने अमर्यादित भाषा और एक पक्ष पर हमले को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह अखंड भारत बनाने की हिमायत करते हुए दिख रहे हैं। वह कहते हैं कि जिस दिन अखंड भारत बन जाएगा उस दिन पाकिस्तान के 25 करोड़, अफगानिस्तान के 25 करोड़, बांग्लादेश के 25 करोड़ और भारत के 25 करोड़ मुसलमान एक हो जाएंगे और फिर प्रधानमंत्री भी हमारा होगा और 250 से ज्यादा सांसद भी हमारे ही होंगे। वहीं, शोएब जमई ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो पर विवाद को बढ़ता देख रविवार को एक लंबा-चौड़ा ट्वीट किया है और अपनी सफाई पेश की है। इससे पहले भी कई बार विवादित टिप्पणी कर चुके हैं।

शोएब के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में की शिकायत

दिल्ली के शाहीन बाग थाने में भडक़ाऊ भाषण देकर दो समुदायों के बीच धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में टीवी डिबेट पैनलिस्ट शोएब के खिलाफ शिकायत दी गई है। शिकायत बीजेपी माइनारिटी सेल मयूर विहार के जिला उपाध्यक्ष शहजाद अली ने दी है।

शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि शोएब नामक व्यक्ति पिछले कई दिन से इंटरनेट मीडिया व नेशनल मीडिया चैनलों पर हिंदू धर्म और देश के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहा है। इससे दो समुदायों के बीच वैमनस्यता और धार्मिक उन्माद पैदा हो रहा है, जिसकी वजह से देश में तनाव उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने शिकायत में शोएब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।

कौन हैं शोएब जमई

टीवी में डिबेट्स पर एक पक्ष के खिलाफ हीन भावना से भरी बातें करने वाले शोएब जमई इंडिया मुस्लिम फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता है। इसके अलावा वह मीडिया पैनलिस्ट और जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी है।

कौन हैं सुबुही खान

सुबुही खान
सुबुही खान

टीवी डिबेट में शोएब जमाई को दौड़ाने वालीं सुबुही खान राष्ट्रीय जागरण अभियान की संयोजक के साथ कबीर फाउंडेशन की संस्थापक भी हैं।

यह भी पढ़ें : लाल-लाल लीची हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं, ये लोग रहें दूर