नंदप्रयाग बादल फटने का कहर: 7 शव बरामद, खोज अभियान जारी

नंदप्रयाग बादल फटने का कहर: 7 शव बरामद, खोज अभियान जारी
image source : via x.com
  • नंदप्रयाग में बादल फटने से 7 शव बरामद
  • आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमें जुटीं राहत कार्य में
  • लापता लोगों की तलाश और बचाव अभियान जारी

Cloudburst in Nandprayag:  उत्तराखंड के नंदप्रयाग (नंद नगर क्षेत्र) में बादल फटने की घटना ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं। घटना के बाद राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई गई है। आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर लगातार अभियान चला रही हैं।

राहत कार्य के दौरान अब तक एक व्यक्ति को सुरक्षित बचाया गया है और दो लोगों को निकाला गया है। वहीं, घटनास्थल से 7 शव बरामद किए जा चुके हैं। बचाव दलों ने मलबे और पानी में फंसे 5 पशुओं को भी जिंदा बाहर निकाल लिया है।

यह भी पढ़े : गृहमंत्री अमित शाह 21 सितंबर को जोधपुर पहुंचेंगे, करेंगे विशेष शिलान्यास

अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए अभियान बिना रुके जारी है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की व्यवस्था की है और इलाके में अतिरिक्त टीमों को तैनात किया गया है।

नंदप्रयाग में बादल फटने की इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है, वहीं राहत टीमों के प्रयास से उम्मीद की किरण भी दिखाई दे रही है।