पिंकसिटी प्रेस क्लब में हुआ नटखट कान्हा और चुलबुली राधिका कॉम्पिटिशन

बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए अनुभवी को मिला फर्स्ट प्राइज

जयपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार को राजधानी स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब की तरफ से नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए नटखट कान्हा और चुलबुली राधिका के रूप में फैन्सी ड्रेस कॉम्पिटिशन क्लब के सभागार में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के संयोजक ओमवीर भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडिशनल डीसीपी राजेन्द्र, पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा शामिल हुए। ओमवीर ने बताया कि ये प्रतियोगिता 0 से 4 वर्ष तक एवं 5 से 8 वर्ष तक और 9 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए तीन कैटेगरी में आयोजित की गई। इस मौके पर कान्हा और राधा के रूप में रंगारंग वस्त्र पहने हुए सभी बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देते हुए सभी अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया।

साथ ही राधा व कृष्णा पर आधारित मनभावन गीतों पर नृत्य भी किया। इस प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को प्राइज देकर उनका हौंसला भी अफजाई किया गया। इस कॉम्पिटिशन के सेकण्ड कैटेगरी में बेस्ट ड्रेस अप एवं परफॉर्मेंस के लिए 8 वर्षीय बालिका अनुभवी को फर्स्ट प्राइज दिया गया।

यह भी पढ़ें-‘ओळूं रै आंगणियै स्व. जुगल परिहार’ संगोष्ठी आज