नौतपा की हुई शुरुआत गर्मी से लोग हल्कान सुबह से चुभने लगी धूप 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

नौतपा की हुई शुरुआत
नौतपा की हुई शुरुआत

सादुलपुर। राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र सहित चूरू जिले में गर्मी अपने सबसे भयंकर दौर से गुजर रही है ज्योतिष आचार्य पंडित दामोदर प्रसाद शर्मा ने वरिष्ठ संपादक मदन मोहन आचार्य स्वतंत्र पत्रकार को बताया कि शुरुआत में तिग्रही योग के कारण सूर्य देव की तपिश इस बार अन्य साल के मुकाबले ज्यादा रहेगी साथ ही तापमान भी कई रिकॉर्ड तोड़ेगा ज्येष्ठ मास के शुरुआती चार से पांच दिनों में पारा पचास डिग्री तक पहुंचाने के आसार हैं।

ऐसे में मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है और कहा है कि इन दिनों यानी 25 मई से 2 जून तक नौतपा के दौरान प्रदेश और अधिक तपेगा जहां तक हो गर्मी व लू से बचे ऐसे में भाकरां के समाजसेवी बनवारी लाल मेहरा ने बताया कि अधिक से अधिक नारियल पानी पिए मौसमी फलों का जूस छाछ राबड़ी का खूब सेवन करें।

आवश्यक काम हो तभी चिल्लाती धूप से घरों से बाहर निकले 25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश गया इससे गर्मी का असर और ज्यादा बढ़ गया नौतपा की शुरुआत होने के बाद गर्मी और बढ़ेगी इसके चलते दिन रात के बारे में उछाल आने वाला है क्योंकि नौतपा में सूर्य पृथ्वी के निकट आ जाता है इसके चलते गर्मी बढऩे के आसार रहते हैं।