नव कुण्डात्मक देवी महायज्ञ वं भागवत सप्ताह का आयोजन 26 से

महन्त भगवानदास एवं महन्त मोहन दास
महन्त भगवानदास एवं महन्त मोहन दास

अलवर। नव कुण्डात्मक देवी महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन आगामी 26 मई से 4 जून तक मनसाधाम धमरेड रोड,काली पहाडी इन्दपुरा राजगढ अलवर में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के आयोजन महन्त भगवानदास एवं महन्त मोहन दास ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मई रविवार को नगर परिक्रमा, गणेश पूजन, कलश यात्रा प्रात 7 बजे से 10 बजे तक, यज्ञ हवन प्रात सात बजे से दोपहर 12.30 तक प्रति दिन, एवं भागवत का समय दोपहर 12.30 से सांय 5.30 बजे तक रहेगा।

3 जून को 108 मण्डलों के री महन्तों का आगमन एवं भव्य प्रवचन होगा। 4 जून को पद दंगल प्रात 9 बजे एवं भण्डारा एव प्रसाद वितरण का कार्यक्रम प्रात 11 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में कथा वाचिका वृंदावन धाम से दीदी राधा किशारी एवं यज्ञाचार्य पं. विनोदानन्द वैदिक रामपुरा दौसा से आयगे।